गैंगस्टर प्रिंस खान और आशीष रंजन का पता बताने वाले को पुलिस अब देगी इतने रुपए!

|

Share:


धनबाद पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान और आशीष रंजन को गिरफ्तार कराने वाले की इनाम की राशि अब बढ़ा दी है.

मालूम हो कि पहले प्रिंस खान को पकड़वाने के लिए पचास हजार रुपए इनाम रखा गया था. जबकि आशीष रंजन के ऊपर पांच हजार रुपए का इनाम रखा गया था.  लेकिन अब इस राशि को बढ़ा दिया गया है.

बता दें कि एससपी एचपी जनार्दनन ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑर्गनाइज्ड क्राइम धीरे- धीरे यहां पनप रहा है. जिसमें दो गैंग सक्रिया है. एक प्रिंस खान का गिरोह, दूसरा जेल में कुख्यात अमन सिंह की हत्या के बाद उसका राइट हैंड आशीष रंजन उसका साम्राज्य चला रहा है.

गौरतलब है कि पुलिस लगातार दोनों के ऊपर कार्रवाई कर रही है. दोनों अपराधी धनबाद से बहार रहकर अपना गिरोह चला रहा है. एसएसपी ने कहा कि इनामी राशि बढ़ जाने से दोनों को पकड़ने के लिए जो भी लगे हुए है.

वह और अधिक मोटिवेट होंगे. कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ बिहार और झारखंड के विभिन्न थानों में कुल 91 मामले दर्ज है.

Tags:

Latest Updates