कोडरमा से भाजपा विधायक डॉ नीरा यादव के करीबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक विधायक डॉ नीरा यादव और मीडिया प्रभारी संजीव कुमार को पुलिस ने आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि विधायक के मीडिया प्रभारी पर कई तरह के फर्जीवाड़ा करने का आरोप था.
कुछ दिन पहले इसे एसपी का फर्जी मुहर और हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर खुद का आचरण प्रमाण पत्र बना लिया. इसके बाद इसी के माध्यम से वह ठेकेदारी करने लगा. और फिर इसी आचारण प्रमाण पत्र का ठेका लेने में इस्तेमाल करता था.. जब इसकी सूचना पुलिस को हुई तो तुरंत पुलिस ने उसे गिफ्तार कर लिया.
परिजनों ने भी लगाए कई आरोप
बता दें कि संजीव यादव के खिलाफ उसके मामा राजकुमार यादव ने भी पिछले साल 81 लाख रुपए की जालसाजी का आरोप लगया था.
इस मामले में संजीव के अलाव उसके पिता सुखदेव यादव, चालक चंदन सिंह, चंदन यादव और दुर्गी साव के अलाव एसबीआई कोडरमा के शाखा प्रबंधक तथा कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
वहीं फर्जीवाड़े में कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि संजीव के खिलाफ मामला दर्ज था और वह फरार चल रहा था, लेकिन अब उसे एक और मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.