राजद विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर पुलिस का छापा,इलाका छावनी में तब्दील

|

Share:


बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं चुनाव को लेकर राज्य में सियासत गर्म है.इसी बीच अब राजद विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा है. छापेमारी की इस कार्यवाही में 1000 पुलिसकर्मी शामिल हैं. रीतलाल के दानापुर स्थित आवास पर छापेमारी जारी है.पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है.

कई थानों की पुलिस मौजूद हैं

जानकारी के अनुसार रीतलाल के घर पटना पुलिस और एसटीएफ ने रेड मारी है. दानापुर एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है, कि किस मामले में पुलिस ने इतनी बड़ी कार्रवाई की है.

हत्या के मामले में मिला था नोटिस

आपको बता दें फरवरी महीने में पटना हाई कोर्ट ने दानापुर की पूर्व विधायक आशा देवी के पति सत्यनारायण सिन्हा की हत्या मामले में दानापुर विधायक रीतलाल यादव समेत अन्य के खिलाफ नोटिस जारी किया था.

 

Tags:

Latest Updates