सहरसा शहर के भारतीयनगर रोड पर रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम ने छापेमारी की छापेमारी के दौरान एक नाबालिग लड़की को बरामद किया गया है. वहीं, एक आरोपी को गिरफ्तार कर घर को सील कर दिया गया.मंगलवार को मुख्यालय डीएसपी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी.
डीएसपी ने क्या कहा
डीएसपी कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि सोमवार की देर शाम डायल-112 टीम को रेड लाइट एरिया से एक बच्ची ने जानकारी दी कि उसके साथ जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है. सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया.
टीम में वरीय पुलिस पदाधिकारी, वन स्टॉप सेंटर, सखी, चाइल्ड लाइन व अन्य के सदस्य शामिल थे.गठित टीम द्वारा रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गई। इस दौरान एक कमरे से एक नाबालिग बच्ची को बरामद किया गया, जबकि अनैतिक देह व्यापार कराने में शामिल मु. सेराज नट को गिरफ्तार किया गया.