रांची

रांची में छेड़खानी रोकने को पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, छात्राओं को दी हिम्मत

|

Share:


राजधानी रांची में बढ़ती छेड़खानी की घटनाओं को लेकर आज रांची पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाया. वरीय अधिकारियों की अगुवाई में आज रांची पुलिस ने स्कूल और कोचिंग संस्थानों के बाहर जागरूकता ड्राइव चलाया.

पुलिस के अधिकारी जवानों के साथ पैदल घूमे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

गर्ल्स हॉस्टल में जाकर छात्राओं की समस्याएं सुनीं और निराकरण का भरोसा दिया. पुलिस ने छात्राओं से कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर 100 डायल करें या फिर क्यूआर कोड स्कैन कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं.

गौरतलब है कि पिछले दिनों अपर बाजार स्थित एक स्कूल के बाहर फिरोज अली नाम का शोहदा नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़खानी करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. वह पिछले 1 महीने से छेड़खानी की घटना को अंजाम दे रहा था.

पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है लेकिन शहर के अन्य इलाकों में भी लड़कियां शोहदों से परेशान है.

पुलिस ने शक्ति कमांडोज को दोबारा एक्टिव किया
गौरतलब है कि सितंबर 2022 में छेड़खानी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रांची पुलिस ने शक्ति कमांडो का गठन किया था. इस प्रयास के तहत चुनिंदा महिला पुलिसकर्मियों को स्कूटी दी गयी थी.

इन पुलिसकर्मियों का काम था स्कूल, कोचिंग संस्थान, मार्केट के भीड़भाड़ वाले इलाकों और पार्कों के आसपास गश्त लगाना ताकि कोई शोहदा किसी लड़की अथवा महिला को परेशान न कर सके.

हालांकि, जब अपर बाजार में नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना घटी तो पता चला कि शक्ति कमांडोज एक्टिव नहीं हैं. गश्त बंद कर दी गयी है.

हालांकि, इस नये घटनाक्रम के बाद शक्ति कमांडोज को दोबारा एक्टिव किया जा रहा है.

अतीत में रांची में हो चुकी है भयावह घटना
रांची में अपर बाजार इलाके में छेड़खानी की घटना पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई के बावजूद ऐसी घटनाओं में कमी नहीं आई है. आरोपी फिरोज अली की गिरफ्तारी के अगले ही दिन जेवियर कॉलेज के पास छात्राओं ने छेड़खानी की शिकायत की.

रांची में महिलाओं ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि हम अक्सर खुद को सेफ महसूस नहीं कर पातीं.

लेट नाइट ऑफिस से लौटने वाली महिलाओं के लिए तो यह और भी परेशानी का सबब है. गौरतलब है कि अतीत में धुर्वा इलाके में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात हो चुकी है.

कांके में भी लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ था. इन सबको देखते हुये महिलाओं की सुरक्षा भी सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए. ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

Tags:

Latest Updates