हम-तुम के बीच ‘वो’ के झगड़े में खौफनाक कत्ल, जंगल में मिले कंकाल की गुत्थी सुलझी

Share:

Garhwa: झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत भवनाथपुर थानाक्षेत्र के अकेलवा जंगल में 11 अगस्त को एक नरकंकाल मिला था. 2 दिन की गहन छानबीन के बाद पुलिस ने मरने वाले की पहचान कर ली है. ये नरकंकाल एक महिला का है. मृतका की पहचान सामित्री देवी के रूप में की गई है. नरकंकाल में पैर का कुछ हिस्सा सही- सलामत था जिसमें गोदना भी बना था. इसी गोदना चप्पल और साड़ी को देखकर मृतका की बेटी मीरा देवी ने शव की शिनाख्त की. पुलिस ने बताया कि एक्सट्रा मैरिटल अफेयर और अवैध संबंधों की वजह से सामित्री देवी का कत्ल हुआ था. पुलिस ने सामित्री देवी की हत्या के आरोप में अब्दुल उर्फ लेदू खान को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि कत्ल के इस खौफनाक वारदात की पृष्ठभूमि 5 साल पहले ही तैयार हो चुकी थी.

पति मजदूरी करता है, गांव में बन गया संबंध
पुलिस ने छानबीन के आधार पर बताया कि मृतका सामित्री का पति बाहर रहकर मजदूरी करता था. सामित्री गांव में रहती थी. इसी दरम्यान तकरीबन 5 वर्ष पूर्व सामित्री का अब्दुल उर्फ लेदू खान के साथ विवाहेत्तर संबंध स्थापित हो गया. पेशे से कबाड़ी लेदू अक्सर सामित्री के घर जाता था. साथ-साथ घूमते भी थे. हालांकि, पिछले दिनों सामित्री का उसी गांव के रहने वाले कन्हाई सिंह से अफेयर शुरू हो गया. 5 अगस्त की दोपहर को अब्दुल उर्फ लेदू खान सामित्री के घर गया जहां उसने उसे कन्हाई के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. लेदू ने वहां कुछ नहीं कहा और पास ही संत पासवान के घर पर शराब पीने लगा. थोड़ी देर बाद सामित्री भी वहां आकर शराब पीने लगी. शराब पीने के बाद अब्दुल और सामित्री जंगल की ओऱ घूमने निकले.

विवाद के बीच अब्दुल ने सामित्री का कत्ल कर दिया
पुलिस ने छानबीन में पाया कि जंगल के रास्ते में ही कन्हाई के साथ संबंधों को लेकर अब्दुल औऱ सामित्री में विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि अब्दुल ने सामित्री को जमीन पर पटक दिया और गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अब्दुल ने सामित्री के मृत शरीर को झाड़ियों में छिपाया और अपने घर नगर-ऊंटारी चला गया. उसने पुलिस से बचने के लिए अपना फोन बंद कर दिया.

मृतका की बेटी के बयान से आरोपी तक पहुंची पुलिस
एसपी दीपक पांडेय ने बताया कि 11 अगस्त को बनसानी पंचायत के टोला भुईंया भंवरिया के अकेलवा जंगल में एक नर-कंकाल मिलने की सूचना मिली. पुलिस पहुंची तो देखा कि नर-कंकाल का पैर सलामत है जिसमें गोदना बना है. ग्रामीणों को सूचित किया गया तो वहीं मीरा देवी नाम की महिला ने बताया कि उसकी मां का अब्दुल उर्फ लेदू खान के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उसने 5 अगस्त को अपनी मां को आखिरी बार अब्दुल के साथ ही जंगल की ओर जाते देखा था. इस बयान के आधार पर पुलिस ने अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया. अब्दुल ने भी सामित्री के साथ प्रेम-प्रसंग, उसमें कन्हाई की एंट्री और कत्ल की बात कबूल कर ली है.

Tags:

Latest Updates