स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने और पूरे परिवार को बम से उड़ाने के धमकी मिली थी.
जानकारी के मुताबिक उन्हें विगत कुछ दिनों से लगातार धमकी भरे कॉल्स आ रहे थे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर धमकी भरे वीडियो पोस्ट की जा रही थी.
आरोपी एक कुख्यात अपराधी है. जो माले बम ब्लास्ट कांड का अभियुक्त भी है. और उस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
बता दें कि नारायणपुर पुलिस ने इसके पुराने इतिहास को भी खंगाल रही है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अपराधी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.