prashant kishore

प्रशांत किशोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

|

Share:


TFP/DESK : गांधी मैदान में BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी की शाम 5 बजे से आमरण अनशन पर बैठे थे.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सोमवार सुबह 4 बजे गांधी मैदान से उन्हें जबरन हटाया है. समर्थकों का दावा है कि इस दौरान उन्हें पुलिस ने थप्पड़ भी मारा और जबरन वहां से उठाकर एंबुलेंस में बैठाया.

बता दें कि अहले सुबह प्रशांत किशोर को उठाने पहुंची पुलिस का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. पुलिस ने उनको घसीटकर हटाया और लाठीचार्ज भी किया. फिलहाल धरनास्थल से सभी को हटा दिया गया है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से पुलिस चेकअप के लिए पटना एम्स लेकर पहुंची.

प्रशांत किशोर ने यहां किसी भी तरह का इलाज कराने से मना कर दिया है. इसके बाद उन्हें पुलिस पटना से बाहर नौबतपुर इलाके की तरफ लेकर बढ़ी है और किसी अनजान जगह लेकर जा रही है.

Tags:

Latest Updates