अक्सर बिहार अपने नए कारनामो की वजह से चर्चा में बना रहता है. और ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है. दरअसल, यहां फर्जी आईपीएस के बाद अब एक फर्जी आईएएस अधिकारी का भंडाफोड़ हुआ है.
रिसॉर्ट में फर्जी ADM बनकर जमा रहा था धौंस
मामला दरभंगा जिले के सोनकी थाना क्षेत्र का है. दरअसल, यहां दलान रिसॉर्ट से एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है. जो खुद को समस्तीपुर का जिलाअधिकारी(ADM) बता रहा था.और रिसॉर्ट वालों पर धौंस जमा रहा था. आरोपी का नाम अभिनव कुमार है.
अभिनव अपने 3 साथियों के साथ देर रात रिसॉर्ट पहुंचा. यहां वो अपने दोस्तों के साथ नशे की हालत में आकर धौंस जमाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन रिसॉर्ट के मालिक को शख्स पर शक हुआ, और पुलिस को इसकी सूचना देते हुए बताया कि कुछ लोगों उच्च अधिकारी बताकर रिसॉर्ट के रेस्टोरेंट के कर्मचारियों और मालिक पर दबाव बना रहे है.
पुलिस ने फर्जी अधिकारी को किया गिरफ्तार
पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और अभिनव कुमार के साथ कुछ युवकों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसके 3 साथी मौके पर फरार हो गए.
पुलिस ने क्या कहा?
पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि फर्जी एडीएम अभिनव कुमार ने अपना परिचय एक आईएस (IAS) अधिकारी के रूप में दिया था. साथ ही दावा किया कि उसकी पोस्टिंग समस्तीपुर में हुई है.
हालांकि जब पुलिस ने उससे अपनी पहचान की पुष्टी करने को कहा तो वह कोई भी आईडी दिखा नहीं पाया . इसके बाद ही पुलिस ने उसे और उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि पिछले साल बिहार में एक फर्जी आईपीएस अधिकारी की घटना सामने आई थी.