बिहार के मशहूर गायक सूरज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, सूरज सिंह पर आरोप है कि उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर एक अश्लील गीत गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक नवादा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार और लालू यादव पर बनाए गए अश्लील गाने की जानकारी वरीय अधिकारियों को मिली थी. जिसके बाद ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है. जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई की.
गाने में नीतीश और लालू पर अश्लील टिप्पणी की गई
बताया जा रहा है कि इस गीत में सीएम नीतीश और लालू पर अश्लील टिप्पणी की गई है. होली के त्योहार को लेकर ही यह गीत बनाया गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. लोगों ने गाने को सुनने के बाद गायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
गौरतलब है कि बिहार में भोजपुरी गानों को लोग खूब पंसद करते है लेकिन कई बार कुछ गानों में अश्लीलता होने के कारण विवादों में भी आ जाता है.