सैफ अली खान पर हमला मामले में एक और संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

|

Share:


सैफ अली खान पर जानलेवा हमले की घटना 16 जनवरी को हुई उसके बाद से पुलिस जांच में लगी हुई है और कई लोगों से पूछताछ कर रही है. ऐसे में एक खबर और आई है कि मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.

ट्रेन से ट्रैवल कर रहा था संदिग्ध

सूत्रों ने दावा किया है कि जिस शख्स को हिरासत में लिया गया था ट्रेन से ट्रेवल कर रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि जिस संदिग्ध की तलाश वो कर रहे हैं वो एक एक्प्रेस ट्रेन में ट्रेवल कर रहा है. इसके बाद लोकल पुलिस की मदद से उस यात्री को ट्रेन उतरवा लिया गया.

सूत्र बता रहे हैं कि वो यात्री सैफ अली खान मामले के संदिग्ध की तरह दिखता है. पुलिस फिलहाल उसकी जांच कर रही है. अबतक किसी भी तरह का ठोस सबूत पुलिस के हाथ लगा नहीं लगा है.

 

Tags:

Latest Updates