जमशेदपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया है। बरसोल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में जयंत दास नामक व्यक्ति के पास से लगभग डेढ़ लाख रुपए कीमत का 8 किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपी बस की आड़ में गांजे को ओडिशा से पश्चिम बंगाल ले जा रहा था।
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरसोल इलाके में की गई छापेमारी में आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया।