धनबाद के चिटाही धाम में चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे कवि कुमार विश्वास

|

Share:


धनबाद के चिटाही धाम में रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव में चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ में शामिल होने रविवार को कवि कुमार विश्वास पहुंचे.

कवि डॉ. कुमार विश्वास के अलावे इस सम्मेलन में आनंद महेंद्र, सुदीप भोला, कुशल कौशलेंद्र और प्रीति पांडे ने अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन किया और राजनीतिक कविताएं सुनाईं.

बता दें कि सम्मेलन में कुमार विश्वास ने कविता के माध्यम से दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार पर कटाक्ष किया. सम्मेलन में आए सभी कवियों की कविताएं सुनकर श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी.

कुमार विश्वास ने आगे कहा कि रामराज्य की कृपा से अहंकारी का सिर झुक गया है. महाभारत और रामायण का ज्ञान सभी को होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई मित्र दुर्योधन बन जाए तो उसे कर्ण की तरह रथ पर सवार नहीं होना चाहिए.

बल्कि नीचे उतर जाना चाहिए. मैंने वही किया, आज दुर्योधन का नाश हो गया.

Tags:

Latest Updates