24 अप्रैल को बिहार आएंगे पीएम मोदी, मधुबनी में कार्यक्रम को करेंगे संबोधित!

|

Share:


बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है और चुनावी हलचल के बीच पीएम मोदी भी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान पीएम मोदी मधुबनी में आयोजित पंचायती राज दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे और देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट के नए अत्याधुनिक टर्मिनल का उद्घाटन कर राज्य को एक बड़ी सौगात देंगे.

मधुबनी में मनाया जा रहा है राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

बता दें कि, प्रत्येक साल देशभर में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है. इस बार यह प्रमुख आयोजन बिहार के मधुबनी जिले में होने जा रहा है. जहां प्रधानमंत्री मोदी देशभर के सरपंचों, जिला परिषद प्रमुखों और पंचायती राज से जुड़े अन्य प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में ग्राम विकास से जुड़े कई नई योजनाओं की घोषणा भी होने की संभावना है.बिहार दौरे के दौरान प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी करेंगे.

Tags:

Latest Updates