अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद भी देशभर में मस्जिद औऱ मंदिर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिंदु पक्ष का मानना है कि देश में कई ऐसी मस्जिदें हैं जो मंदिरों को तोड़कर बनाई गई है.इसी बीच आज पीएम मोदी अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह में चादर चढ़ाने के लिए भेजने वाले हैं. लेकिन हिंदू पक्ष के वकील विष्णु गुप्ता पीएम मोदी को ऐसा करने से मना कर रहे हैं.
इन नेताओं को पीएम ने दी जिम्मेदारी
बता दें पीएम मोदी आज शाम 6 बजे केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को औपचारिक चादर सौंपेंगे. यह चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर हर साल दरगाह पर चादर भेजते हैं.
विष्णु गुप्ता ने क्या कहा –
अजमेर दरगाह केस में पक्षकार और हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को खत लिखा है. उन्होंने कहा है कि मामला कोर्ट में लंबित है. ऐसे में चादर नहीं भेजी जानी चाहिए. अगर पीएम मोदी खुद चादर भेजेंगे तो इन्साफ कैसे मिल पाएगा ?
अजमेर दरगाह पर हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दावा किया है कि यह पहले एक मंदिर हुआ करता था, इसकी एएसआई जांच हो और से हिंदुओं को वापस सौंपा जाए. इस पिटीशन के बाद काफी विवाद भी हुआ था.