पीएम मोदी

पीएम मोदी ने फ्रांस में अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर रिसर्च रिएक्टर का दौरा किया

|

Share:


पीएम मोदी ने बुधवार (12 फरवरी) को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कैडारैचे स्थित अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रियेक्टर (ITER) का दौरा किया.

आईटीईआर के महानिदेशक ने दोनों राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत किया.

उल्लेखनीय है कि यह फ्रांस में किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष अथवा सरकार के प्रमुख का आईटीईआर का पहला दौरा था. गौरतलब है कि यह आज दुनिया में सबसे महात्वाकांक्षी संलयन उर्जा परियोजनाओं में से एक है.

 

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर (एक्स) पर इस दौरे की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए लिखा कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कैडाराचे में अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर रिसर्च रियेक्टर (आईटीईआर) का दौरा किया.

इस परियोजना में काम करने वाली टीम की सराहना की. ये परियोजना भविष्य में टिकाऊ और असीमित स्वच्छ उर्जा की दिशा में एक सराहनीय कदम है. गौरतलब है कि पीएम मोदी एआई समिट में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस पहुंचे हैं.

 

 

Tags:

Latest Updates