पीएम मोदी ने बुधवार (12 फरवरी) को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कैडारैचे स्थित अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रियेक्टर (ITER) का दौरा किया.
आईटीईआर के महानिदेशक ने दोनों राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत किया.
उल्लेखनीय है कि यह फ्रांस में किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष अथवा सरकार के प्रमुख का आईटीईआर का पहला दौरा था. गौरतलब है कि यह आज दुनिया में सबसे महात्वाकांक्षी संलयन उर्जा परियोजनाओं में से एक है.
Went to the International Thermonuclear Experimental Reactor (ITER) in Cadarache with President @EmmanuelMacron. Complimented the team working on this project, which represents a commendable step toward sustainable and limitless clean energy for the future. pic.twitter.com/LaBEpTIc3g
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2025
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर (एक्स) पर इस दौरे की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए लिखा कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कैडाराचे में अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर रिसर्च रियेक्टर (आईटीईआर) का दौरा किया.
इस परियोजना में काम करने वाली टीम की सराहना की. ये परियोजना भविष्य में टिकाऊ और असीमित स्वच्छ उर्जा की दिशा में एक सराहनीय कदम है. गौरतलब है कि पीएम मोदी एआई समिट में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस पहुंचे हैं.