पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी अरब दौरे को बीच में ही खत्म कर बुधवार सुबह दिल्ली लौट आए हैं.
पीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
पीएम मोदी को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस.जयशंकर और विदेश सचिव ने पहलगाम अटैक की पूरी ब्रीफिंग दी.
दिल्ली लौटते ही पीएम मोदी हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. तो दूसरी तरह गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर में ग्राउंड जीरो पर हालातों का जायजा ले रहे हैं.
गौरतलब है कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुई हमले के बाद पीएमम मोदी ने निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह हमले की निंदा करते है.
जो लोग इस जघन्य कृत्य के पीछे हैं उन्हे कठघरे में लाया जाएगा और बख्शा नहीं जाएगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है.