पीएम मोदी

10 साल में लोगों के खाते में पहुंचे 40 लाख करोड़ रुपये, पीएम मोदी ने संसद में किया दावा

|

Share:


लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी ने दावा किया है कि उनके 11 साल के कार्यकाल में लोगों के खातों में 40 लाख करोड़ रुपये पहुंचाए गए हैं.

पीएम मोदी ने गरीबी हटाओ के नारे को लेकर कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए यह दावा किया.

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने वास्तव में गरीबी मिटाई है न कि झूठे नारे लगाए. पीएम मोदी ने इस दौरान खुद को भाग्यशाली बताया. कहा कि देश की जनता ने उनको राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देने के लिए 14वीं बार मौका दिया है.

राहुल गांधी की टिप्पणी पर पीएम का कटाक्ष

गौरतलब है कि पिछले दिनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया था. राहुल गांधी ने इसे कथित तौर पर उबाऊ बताया था.

पीएम मोदी ने आज इस पर भी टिप्पणी की.

पीएम ने कहा कि जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन का आनंद लेते हैं, उनको संसद में गरीबों के बारे में भाषण देना उबाई ही लगेगा.

उन्होंने कहा कि हम 2025 में हैं. 21वीं सदी का 25 फीसदी हिस्सा बीत चुका है. 20वीं सदी में आजादी के बाद और 21वीं सदी के पहले 25 वर्षों में कर्या हुआ, यह भविष्य तय करेगा.

यदि हम राष्ट्रपति के अभिभाषण का बारीकी से अध्ययन करें तो स्पष्ट है कि उन्होंने आने वाले 25 वर्षों में विकसित भारत के प्रति लोगों में विश्वास पैदा करने की बात कही है.

अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कर गए पीएम

पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधा.

कहा कि कुछ नेताओं का ध्यान जकूजी और स्टाइलिश शॉवर पर है जबकि उनकी सरकार का ध्यान हर तरफ पानी पहुंचाने पर है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने जनता के लिए और राष्ट्र निर्माण की खातिर करोड़ों रुपये बचाए हैं. हमने शीशमहल नहीं बनाए.

कहा कि पहले अखबारों की सुर्खियां घोटाले और भ्रष्टाचार से संबंधित होती थीं. 10 साल बीत गए. करोड़ों रुपये की बचत हुई है जिसका इस्तेमाल जनता के लिए किया गया.

हमने कई कदम उठाए हैं जिससे काफी बचत हुई है.

हमने पैसों का इस्तेमाल शीशमहल बनाने के लिए नहीं किया है. उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है.

 

Tags:

Latest Updates