गुजरात के अमरेली में विमान क्रैश हो जाने से पायलट की मौत हो गई.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक अमरेली में निजी प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पायलट की मौत हो गई. इस संबंध में और विस्तृत जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी चिराग देसा ने बताया कि अमरेली स्थित विजन फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का एक प्रसिक्षण विमान शास्त्री नगर इलाके में हादसे का शिकार हो गया.
विमान को अनिकेत महाजन उड़ा रहे थे जिनकी दुर्घटना में मौत हो गई.
हादसे से संबंधित वीडियो भी सामने आया है जिसमें विमान क्षतिग्रस्त हालत में एक रिहायशी इलाके में गिरा हुआ नजर आ रहा है. आसपास काफी संख्या में लोग जमा हैं. राहत और बचाव दल रेस्क्यू में लगा है.
Tragedy Strikes in #Gujarat’s Amreli: Private Training Aircraft Crashes in residential area, One Dead@NewIndianXpress @santwana99 @jayanthjacob pic.twitter.com/9hC2GvH2wb
— Dilip Kshatriya (@Kshatriyadilip) April 22, 2025
रिहायशी इलाके में क्रैश लैंड हुआ विमान
सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्लेन रिहायशी इलाके में गिरा है. गिरते ही प्लेन दो हिस्सों में टूट गया.
जमीन से टकराते ही विमान में आग लग गयी और पायलट अनिकेत महाजन बुरी तरह से झुलस गये. गनीमत रही कि विमान किसी मकान पर नहीं गिरा बल्कि मुहल्ले में घरों के बीच एक खाली जगह पर क्रैश हुआ है.
स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी और फिर अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया. बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया.
घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मी ने क्या बताया
एक दमकल कर्मी ने बताया कि उन्हें 12:52 बजे सूचना मिली थी कि अमरेली के शास्त्री नगर में विमान क्रैश हो गया है. दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में 22 मिनट लगे.
उन्होंने आग बुझाकर पायलट को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया.
दमकल कर्मी ने बताया कि हमने पूरे इलाके को सर्च किया है और हमें कोई और हताहत व्यक्ति नहीं मिला है.
कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि मुहल्ले के खाली प्लॉट पर गिरने से पहले विमान एक पेड़ से टकराया था. जमीन पर गिरते ही विमान में धमाका हो गया.