सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी की पहली तस्वीर सामने आ गई है.
ये तस्वीर CCTV फुटेज से मिली है. CCTV फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है.
वह रात के ढाई बजे बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर नीचे उतरता दिखा. कहा जा रहा है कि यह तस्वीर सैफ पर हमला करने के बाद की है.
पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है. इस पूरे मामले की जांच के लिए 15 टीमों का गठन किया गया है.
गौरतलब है कि बुधवार देर रात को सैफ अली खान के घर में घुसकर आरोपी ने उनपर धारदार चाकू से हमला किया था.
घटना मुबंई के खार स्थित गुरू शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई.
मालूम हो कि इस हमले से सैफ अली खान के गले,पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह पर चाकू से वार किया था. फिलहाल उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है.