पेट्रोल लदा टैंकर पलटा, तेल लूटने पहुंचे 70 लोग ब्लास्ट में मारे गये

|

Share:


नाइजीरिया में बड़ा हादसा हुआ है. नाइजीरिया के नॉर्थ सेंटर हिस्से में एक गैसोलीन टैंकर में विस्फोट होने से 70 लोगों की मौत हो गई है.

इमरजेंसी रिस्पांस एजेंसी की मुताबिक यह विस्फोट शनिवार को नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास हुआ.

ईंधन उठाने गए लोगों की जलकर हुई मौत

हादसा उस वक्त हुआ जब गैसोलीन ले जा रहा एक ट्रक अचानक पलट गया और आस- पास के लौग फैले हुए पेट्रोल को उठाने के लिए दौड़े. इसी दौरान अचानक टैंकर में विस्फोट हो गया. जिससे आसपास मौजूद लोगों की मौत हो गई.

वहीं नाइजर के गवर्नर मोहम्मद बागों ने एक बयान जारी कर कहा कि राज्य के डिक्कों क्षेत्र में कई निवासी गैसोलन टैंकर से ईंधन निकालने की कोशिश करते समय भीषण आग में फंस गए.

बागो ने कहा कि कई लोग जलकर मर गए.. तो कई लोग घायल हो गए है. आगे उन्होंने इस घटना को चिंताजनक, हृदय विदारक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया .

इससे पहले भी हो चुका है पेट्रोल टेैंकर में विस्फोट

गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर महीने में भी पेट्रोल से भरे टैंकर में विस्फोट हुआ था. जिससे 48 लोगों की मौत हो गई थी

Tags:

Latest Updates