Ranchi : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर के समापन अगले चार सितंबर को होना है, लेकिन उससे पहले मंईयां योजना पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है.
बता दें कि सिमडेगा निवासी विष्णु साहू नाम के व्यक्तति ने झारखंड हाईकोर्ट में अधिवक्ता राजीव कुमार के माध्यम से यह जनहित याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि अगले दो-तीन माह में झारखंड विधानसभा का चुनाव होना है.
सरकार ने मतदाताओं को लुभाने के लिए इस तरह की योजना लाई है.बता दें कि राज्य की सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना लाई है. जिसके तहत 21-50 साल तक की महिलाओं को हर महिने एक हजार रूपये दे रही है.
इस योजना का समापन शुक्रवार को ही मोरहाबादी मैदान में होना था. हालांकि किसी कारणवश इसकी तिथि को आगे बढ़ाकर चार सिंतबर कर दिया गया.