झारखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. अब लोगों को ठंड से जल्द ही राहत मिलने वाली है. राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे लोगों को ठंड से छुटकारा मिल रहा है. हालांकि सुबह और शाम के समय अभी भी ठंडी हवाएं और हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन से चार दिनों में झारखंड में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि इसके बाद अगले दो दिन में तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. विशेष तौर पर शुक्रवार को राज्य के हिस्सों में हल्के बादल और दक्षिण पूर्वी इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना जाताई है. जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक जा सकता है.
वहीं पिछले 24 घंटे की बाद करें तो राज्य में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा. दक्षिण पूर्वी इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा देखा गया. इस दौरान झारखंड में सबसे अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा. रांची में अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री तक पहुंच जो पिछले दिन से 2.9 डिग्री से अधिक था.