बालू

झारखंड में बालू की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान, सरकार कब निकालेगी समाधान ?

|

Share:


झारखंड में बालू का विवाद दिनोंदिन और बढ़ता जा रहा है. मकान, दुकान बनाने वालों के लिए दिन ब दिन बालू की बढ़ती कीमत एक बड़ी समस्या बनी हुई है, जो थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य सरकार की ओर से बालू खदानों से उठाव पर पाबंदी के बाद बालू की कीमत 6 महिने में में ही दोगुनी हो गई है.

बालू एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ने क्या कहा ?

बालू एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि 9 महिने पहले 4200 रुपये बिकने वाला टर्बो अब 9000 से 11000 हजार रुपये बिक रहा है.जिससे लोग को घर बनाने में काफी परेशानी आ रही है। जिन लोगों ने घर बनना शुरू कर दिया था, अब वे बालू की कीमत बढ़ने के कारण अधूरा छोड़ चुके हैं। वे बालू की कीमत कम होने के इंतजार में भी बैठे हुए हैं.

राजधानी रांची में महंगा है बालू

रांची में बिहार के गया जिला के फलगू नदी से बालू पहुंच रहा है। जिससे लोग महंगी बालू खरीद कर घर, मकान बनाने में मजबूर हैं। जबकि गिट्टी काला 7200-7400 रुपये और सफेद गिट्टी 6000 रुपये टब्रो मिल रहा है। ईटा की कीमत स्थिर है, ईटा 2500 पीस की कीमत 18-20 हजार रुपये बिक रहा है।

 

Tags:

Latest Updates