पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पहुंची पलामू, बराही धाम में की पूजा अर्चना

|

Share:


भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह शनिवार को पलामू के चर्चित बराही धाम पंहुंची.ज्योति सिंह ने यहां पूजा अर्चना कर मत्था टेका और बराही धाम में माता रानी का आशीओर्वाद लिया.

इसके बाद बराही धाम परिसर स्थिक 105 फीट ऊंची दक्षिणमुखी हनुमानजी का भी दर्शन किया.  वहीं ज्योति सिंह को देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ जमी रही.

“एक अलग तरह की शांति व शक्ति का हो रहा अहसास”

बता दें कि बराही धाम पहुंचने पर ज्योति सिंह को शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट व बराही धाम परिवार के लोगों ने फूल माला व चुनरी देकर उनका स्वागत किया.

ज्योति सिंह ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि कई दिनों से बराही धाम आने की इच्छा थी. लेकिन समय नहीं मिल पाने के कारण वह नहीं पहुंच पाई थी. लेकिन मां का बुलावा आया तो आशीर्वाद लेने पहुंच गई.

आगे कहा कि यहां आने के बाद मुझे अलग तरह की शांति मिली व एक शक्ति का अहसास हुआ.

51 हजार की भेंट की सहयोग राशि

ज्योति सिंह ने आगे बताया कि बराही धाम परिसर में शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा विश्व का सबसे ऊंची 351 फीट का मां दुर्गा का भव्य मंदिर बनना है. जिसका भूमि पूजन आगामी 14 अप्रैल को होना है.

वो कोशिश करेंगी कि वो इस महान धार्मिक अनुष्ठा में वह खुद शामिल रहे.  ज्योति सिंह ने धाम समिति को 51 हजार की सहयोग राशि भी भेंट की .

Tags:

Latest Updates