बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा में पेपर लीक होने का आरोप लगा है.
पटना के बापू भवन स्थित सभागार में बने परीक्षा हॉल में अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाया. पेपर लीक का आरोप लगाकर सड़क पर नारेबाजी कर रहे अभ्यर्थियों में से एक को पटना के डीएम ने कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के ऑफिशियल ट्विटर पर भी इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. अब अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार, प्रशासन के माध्यम से जनता की आवाज को दबा रही है.
बीपीएससी परीक्षा देने अभ्यर्थियों का हंगामा ….
पटना DM ने एक छात्र को जड़ा थप्पर pic.twitter.com/2eVwqO3Ne0— बिहार शिक्षक मंच (@btetctet) December 13, 2024
अभ्यर्थियों ने लगाये हैं गंभीर आरोप
इधर, पेपर लीक के आरोपों के तर्क में अभ्यर्थियों का कहना है कि उनको 12 बजे से प्रस्तावित पीटी परीक्षा का क्वेश्चन पेपर आधे घंटे की देरी से साढ़े 12 बजे मिला.
अभ्यर्थियों का यह भी दावा है कि क्वेश्चन पेपर का लिफाफा पहले से ही खुला हुआ था. क्वेश्चन बुकलेट के साथ छेड़छाड़ की गयी थी. अभ्यर्थियों का यह भी दावा है कि उनको पहले ही फोन आये थे कि यदि सेलेक्शन चाहिए तो अलग-अलग पोस्ट के हिसाब से पैसे दो.
अभ्यर्थियों ने इसके पक्ष में सबूत देने की बात भी कही है.
इस बीच अभ्यर्थियों ने प्रशासन पर तानाशाही रवैये का भी आरोप लगाया है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि जब उन्होंने परीक्षा केंद्र के भीतर परीक्षक से क्वेश्चन पेपर का लिफाफा खुले होने की बात कही तो उनको धमकाया गया कि यदि बाहर जाकर शिकायत की तो दोबारा कभी परीक्षा नहीं दे पाओगे.
कॉलेज में पेपर लीक की शिकायत मिली है
कुछ अभ्यर्थियों का दावा है कि दानापुर के भी एक कॉलेज से पेपर लीक की शिकायत मिली है. गौरतलब है कि अभी हाल ही में सीएचएस भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में भी गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गयी थी.
अभ्यर्थियों की मांग है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को भी रद्द किया जाये.
पेपर लीक के आरोपों की जांच हो. नये सिरे से परीक्षा का आयोजन किया जाये.