14 अगस्त को मनेगा विभाजन विभीषिका दिवस – भाजपा

, ,

Share:

Ranchi : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. यह कार्यक्रम अब हर भारत वासी का कार्यक्रम बन चुका है. यह राष्ट्रीय भाव को जागृत करने का कार्यक्रम है, दरअसल, ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हर घर तिरंगा कार्यक्रम के क्षेत्रीय प्रभारी डॉ गुरु प्रकाश पासवान ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही है.

उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तीन प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसके लिए  प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक की टोली का गठन किया गया है.

11से 15 अगस्त तक आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

डॉ पासवान ने कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि युवा मोर्चा के नेतृत्व में 11,12 और 13 अगस्त को विधानसभा स्तर पर तिरंगा यात्रा आयोजित किया जायेगा जिसमे हजारों युवा तिरंगा ध्वज के साथ शामिल होंगे.

स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों की प्रतिमाओं की होगी सफाई

इसके अलावे आजादी की वर्षगांठ के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्य भर में स्थित युद्ध स्मारक एवम शहीदों की प्रतिमाओं की सफाई करते हुए प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी. यह कार्यक्रम 12,13एवम 14अगस्त को आयोजित होगा.

आगे बताया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आयोजित चौथा कार्यक्रम है. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता गांव,गांव घर घर तक हर घर तिरंगा लगाने को प्रेरित करेंगे. कहा कि ऐसे  जनता में इस कार्यक्रम के प्रति स्वतः स्फूर्त भाव जागृत है. और जनता के सहयोग एंव समर्थन से यह कार्यक्रम सफल होगा.

इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,अविनेश कुमार सिंह,बबन गुप्ता एवम विनय जायसवाल भी उपस्थित रहे.

 

Tags:

Latest Updates