Ranchi : मेदिनीनगर बालिका गृह में बच्चियों के साथ हो रहे शोषण का मामला अब और तूल पकड़ने लगा है. अब इस मामले में राज्य की सियासत भी गरमा गई है. हर दिन इस कांड में नया मामला उजागर हो रहा है.
इसे लेकर धनवार से भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेदिनीनगर बालिका गृह में बच्चियों के शोषण के मामले में बाल संरक्षण आयोग के अधिकारियों की भूमिका बेहद निंदनीय है.
https://x.com/yourBabulal/status/1864931895458386059
बाबूलाल मरांडी ने अपने पोस्ट में एक दैनिक अखबार का कटिंग को भी शेयर किया है जिसमें लिखा है सीडब्लयूसी के सदस्य व्हाट्सऐप के जारिए फोटो भेज कर लड़कियों की डिमांड़ करता था.
बाबूला मरांडी ने आगे लिखा कि सीडब्ल्यूसी सदस्य द्वारा बालिका गृह में रह रहीं बच्चियों की तस्वीर खींचना और गलत कार्यों के लिए दबाव डालना बेहद गंभीर विषय है.
यह घटना प्रशासनिक तंत्र की असफलता और जिम्मेदार अधिकारियों की संवेदनहीनता को उजागर करती है. जिन लोगों के उपर सुरक्षा और न्याय के संरक्षक होने की जिम्मेदारी है, वही शर्मनाक कृत्य में लिप्त पाए गए हैं.
आगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री उक्त मामले में न्यायिक जांच करा के सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें, ताकि पीड़ित बच्चियों को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.