चाईबासा स्थित बाल सुधार गृह से भागे 21 बाल कैदियों में से 4 को पकड़ लिए जाने की सूचना है.
पुलिस अन्य कैदियों की तलाश में जुटी है.
घटना से संबंधित एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये बाल कैदी संप्रेक्षण गृह का दरवाजा तोड़ते नजर आ रहे हैं. बाहर सुरक्षाकर्मी भरसक प्रयास कर रहे हैं कि दरवाजा न खुले लेकिन संख्या में कम होने की वजह से वे बाल कैदियों को रोकने में कामयाब नहीं हुए.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाल सुधार गृह के सामने से गुजर रही मुख्य सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है. लोग कौतुहल से इस पूरे घटनाक्रम को देख रहे हैं. इस बीच बाल सुधार गृह का दरवाजा खोलकर बच्चे भाग निकलते हैं.
सुरक्षाकर्मी बेबस उन्हें जाते हुए देखते रहते हैं. इस बीच कुछेक सुरक्षाकर्मी बाइक में सवार होकर कहीं जाते दिखाई दे रहे हैं.
बाल बंदियों के भागने के पीछे ये था कारण
चाईबासा बाल सुधार गृह से बाल बंदियों के भागने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
घटना के तुरंत बाद प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय, एसडीपीओ बहामन टूटी, एसडीए संदीप अनुराग टोपनो, सदर सीओ उपेंद्र कुमार और मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव बाल सुधार गृह पहुंचे.
बताया जा रहा है कि बाल बंदी शाम को सुधार गृह के प्रांगण में खेल रहे थे. अचानक उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जो जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गया. कहा जा रहा है कि इसी झड़प का फायदा उठाकर बाल बंदियों ने पहले तो सुधार गृह के अंदर जमकर उत्पात मचाया और फिर गेट तोड़कर फरार हो गये.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उठाई ये मांग
इस संबंध में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चाईबासा स्थित संप्रेक्षण गृह से बड़ी संख्या में बाल बंदियों के फरार होने की चिंताजनक सूचना मिली है.
उन्होंने इसे शासन-प्रशासन की विफलता का परिणाम बताते हुए सरकार से सघन जांच अभियान चलाकर बाल बंदियों को वापस सुधार गृह लाने की मांग की है.
रघुवर दास ने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए.
किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर लिया पूरा माजरा
गौरतलब है कि आज देर शाम सूचना मिली कि चाईबासा बाल सुधार गृह से 20 से ज्यादा बाल बंदी भाग निकले हैं.
उन्होंने बाल सुधार गृह में जमकर तोड़फोड़ की और सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया. उन्होंने सुधार गृह का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया और आराम से भाग निकले.
हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया जो अब व्हाट्सएप पर प्रसारित हो रहा है.