बैंक में चल रहे एक-दो के सिक्के लेकिन झारखंड के मार्केट में नहीं रही इनकी वैल्यू !

|

Share:


अगर आप मार्केट में एक और दो रुपए के सिक्के लेकर निकल जाए तो आप कुछ भी सामान नहीं खरीद पाएंगे क्योंकि ये एक दो रुपए के सिक्के बैंक में तो चल जा रहे हैं लेकिन झारखंड के मोर्केट में इन्हें चलाना बहुत भारी काम है.

रिपोर्ट्स की मानें तो देवघर के बाजार में एक व दो रुपये का सिक्के का लेन‐देन में आनाकानी की जा रही है. एक और दो रुपये के सिक्के का अदान-प्रदान में कोई रोक नहीं होने के बाद भी बाजार में अधिकतर दुकानदार व थोक विक्रेता सिक्का लेने से इंकार कर रहे हैं.

फुटपाथ व खुदरा दुकान से लेकर अन्य प्रतिष्ठानों में भी एक व दो रुपये के सिक्का लेने में बहानेबाजी की जा रही है. कई छोटे‐छोटे दुकान से लेकर थोक दुकानदार व पेट्रोल पंप संचालक भी बैंक का हवाला देकर सिक्का लेने से इंकार कर रहे हैं.

 

 

 

Tags:

Latest Updates