RANCHI : सोमवार को लोकसभा में पेश होने वाला “वन नेशन, वन इलेक्शन” बिल पेश नहीं होगा. अलग- अलग मीडिया रिपोट्स के मुताबिक संशोधित कार्यसूची से इसे हटा दिया गया है. हालांकि इससे पहले जारी की गई कार्यसूची में कहा गया था कि सोमवार को लोकसभा में इस बिल को पेश किया जाएगा.
मगर अब यह कानून सोमवार को लोकसभा में नहीं आएगा. हालांकि अभी इस बिल को टाले जाने के कारणों को स्पष्ट नहीं किया है कि सरकार ने सोमवार को बिल न लाने का फैसला क्यों किया है और यह बिल अब किस दिन सदन में पेश किया जाएगा.
कहा जा रहा है कि सोमवार और मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा होना है. जहां विपक्ष सभापति के खिलाफ आक्रामक है और अविश्वास प्रस्ताव लाया है. सरकार और बीजेपी भी कांग्रेस और विपक्ष पर आक्रामक होगी तो माना जा रहा है कि उस चर्चा से ध्यान ना भटकाने के लिए बिल को सोमवार की कार्यसूची से हटाया गया है. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह भी सोमवार को तीन बजे तक रायपुर में हैं.
वहीं दूसरी ओर ये भी चर्चा है कि इस बिल को मंगलवार या बुधवार को लोकसभा में पेश किया जा सकता हैं. संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होगा, मोदी कैबिनेट ने 12 दिसंबर को ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल को मंजूरी दी थी. विधेयक में 2034 के बाद एक साथ चुनाव कराने का प्रस्ताव है . सरकार ने बिल का मसौदा लोकसभा सदस्यों को भेज दिया है.