बिहार में पिछले दिनों हुए भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं पर लाठीचार्ज में भाजपा के एक नेता की मौत हो गई थी. वहीं, कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिसके बाद आज भाजपा के कई नेताओं ने बिहार का भ्रमण किया और घायल कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मुलाकात और मीटिंग के बाद भाजपा की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बिहार की सरकार ने लोकतंत्र को कुचलने का काम किया. भाजपा की राष्ट्रीय कमिटी ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि वो आज सुबह 10 बजे से ही विभिन्न स्थलों पर जाकर जांच कर रहे हैं. इसके अलावा घायल 200 कार्यकर्ताओं से जानकारी ली गई है. बिहार सरकार लगातार शिक्षक अभ्यर्थी, किसान सलाहकार सहित अन्य संस्थाओं द्वारा मार्च पर लाठीचार्ज करती आ रही है.
भाजपा के शांतिपूर्ण मार्च पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया गया
रघुवर दास ने कहा कि भाजपा के शांतिपूर्ण मार्च पर बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. जिसमें 1000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को चोट लगी है, जिसमें 300 से ज्यादा कार्यकर्ता को गंभीर चोट लगी है. उन्होंने कहा कि 13 जुलाई के मार्च के लिए आवेदन दिया गया तो जिला प्रशासन ने रूट चार्ट मांगा, तब जिला प्रशासन ने किसी तरह का रोक नहीं लगाया. वहीं, डाकबंगला के पास हमारे कार्यकर्ता पहुंचे ही नहीं थे कि पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया.
भाजपा न्यायिक जांच की मांग करता है : रघुवर दास
रघुवर दास ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं कि इसे प्रेस्टीज का इशू नहीं बनाए और न्यायिक जांच कराए. रघुवर दास ने कहा कि भाजपा नेताओं के कमर से ऊपर चोट लगी है. नियमत: किसी भी प्रदर्शन पर कमर के नीचे लाठी मारा जाता है. जब बंगाल और केरला में हमारे कार्यकर्ता डरे नहीं तो बिहार सरकार की औकात क्या है? चेतावनी देना चाहता हूं कि 24 घंटे के अंदर न्यायिक जांच का आदेश दें.
एक-एक कार्यकर्ता की बीस-बीस पुलिसकर्मी पिटाई कर रहे थे : बीडी राम
वहीं, पलामू सांसद बीडी राम ने कहा कि वो डीजीपी रहे हैं. एक-एक कार्यकर्ता पर बीस-बीस पुलिसकर्मी पिटाई करने में लगे थे. जैसा की वीडियो में देखने को मिला है. ये राजनैतिक दल के प्रदर्शन पर आपराधियों की तरह ट्रीट किया गया. ऐसे में पटना पुलिस को आत्ममंथन करना चाहिए.
भाजपा में महिलाओं को सबसे ज्यादा सम्मान : बीडी राम
वहीं, बीडी राम ने कहा कि भाजपा में महिलाओं को सबसे ज्यादा सम्मान मिला है. सबसे ज्यादा महिला मंत्री मोदी की सरकार में बनी है. महिलाओं के कमर के ऊपर, छाती, माथा पर लाठी बरसाई गई है. वहीं, महिलाओं के छाती पर रायफल के कुंद से प्रहार किया गया है. महिलाओं के साथ नीतीश कुमार सरकार की बर्बरता की है. इसको गंभीरता से भाजपा ने लिया है. जनरल डायर के जालियां वाला बाग की तरह यह घटना है. वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा नेता की पिटाई, जेपी आंदोलन के समय की याद दिलाती है. विजय सिंह की हत्या, बिहार सरकार ने की है.