मनीष सिसोदिया की जमानत पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा, तानाशाही की हुई हार

,

Share:

TFP/DESK : कथित शराब घोटाले मामले में 17 महीने से जेल में बंद दिल्ला के उप पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज सुप्रीम कोर्ट मे जमानत दे दी है.

वहीं इसे लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि लोकतंत्र की जीत, अन्याय, तानाशाही की हार. आगे लिखा माननीय सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद, मनीष जी का हार्दिक अभिनंदन. उनका संघर्ष इतिहास बनेगा एवं आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा.

https://x.com/HemantSorenJMM/status/1821786603955589228

वहीं गांडेय विधाययक कल्पना सोरेन ने भी सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि मनीष जी, एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई.

https://x.com/JMMKalpanaSoren/status/1821788268226040158

आपके साहस और धैर्य ने सच्चाई की जीत दिखाई. न्याय की इस जीत से लोकतंत्र हुआ मजबूत.

Tags:

Latest Updates