धनबाद के वासेपुर में शनिवार को एटीएस की टीम ने छापेमारी की और आतंकी गतिविधियों में संलिप्त एक महिला सहित चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपितों के पास से एटीएस ने दो पिस्टल, 12 कारतूस और कई इलेक्ट्रानिक डिवाइस, भारी मात्रा में प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दस्तावेज, पुस्तक बरामद किए गए हैं.
बाबूलाल ने उठाया सवाल
वहीं इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा झारखंड ATS ने आज धनबाद से 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पिछले कुछ वर्षों में राजधानी रांची, जमशेदपुर, लोहरदगा, हजारीबाग और धनबाद जैसे इलाकों में आतंकियों की बढ़ती सक्रियता ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
झारखंड ATS ने आज धनबाद से 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पिछले कुछ वर्षों में राजधानी रांची, जमशेदपुर, लोहरदगा, हजारीबाग और धनबाद जैसे इलाकों में आतंकियों की बढ़ती सक्रियता ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
पुलिस भले ही समय-समय पर आतंकियों को गिरफ्तार…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 26, 2025
पुलिस भले ही समय-समय पर आतंकियों को गिरफ्तार कर रही हो, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इन आतंकियों को पनाह कौन दे रहा है? इन्हें संसाधन कौन उपलब्ध करा रहा है? सिर्फ गिरफ्तारी से आतंकवाद की समस्या को जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता.
जब तक इनके पूरे नेटवर्क और मददगारों का पर्दाफाश नहीं होगा, तब तक राज्य पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो सकता.