दिल्ली रुझानों पर उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस और आप पर तंज, “कहा और लड़ो एक दूसरे से”

|

Share:


दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने शुरू हो गए है. नतीजों में भाजपा बहुमत के आकड़े को पार कर ली  है.

भाजपा 42 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं आप पार्टी 28 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है . जबकि कांग्रेस सभी सीटों पर पीछे चल रही है.

वहीं दिल्ली चुनाव के नतीजों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने रुझानों पर तंज कसा है.

https://x.com/OmarAbdullah/status/1888071546344034707

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो साझा किया है . इसमें एक ऋषि का वीडियो पोस्ट किया है. जिसके कैप्शन में लिखा और लड़ो आपस में.

Tags:

Latest Updates