जमशेदपुर से उड़ान भरकर लापता हुए ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की खोज अब नौसेना भी करेगी. एनडीआरएफ की टीम पहले से ही चांडिल डैम सहित आसपास के इलाकों में लापता विमान और उसके 2 पायलटों की खोज में लगी है. बताया जा रहा है कि सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने लापता एयरक्राफ्ट की खोज में मदद के लिए केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को चिट्ठी लिखी थी.
नौसेना से मदद का आग्रह किया था. दरअसल, विमान को लापता हुए 24 घंटे से ज्यादा वक्त बीत चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.
बताया जा रहा है कि सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन की अपील पर रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने अधिकारियों को इस दिशा में त्वरित एक्शन लेने का निर्देश दिया. अब नौसेना ने भी मदद की हामी भर दी है.
जानकारी मिली है कि आज ही शाम को विशेष विमान से 15 लोगों की टीम 4 हाइड्रोसेलर्स मशीन सहित अन्य उपकरण लेकर रांची पहुंचेगी. रांची से चांडिल के लिए रवाना हो जायेगी. कल सुबह नौसेना की टीम लापता एयरक्राफ्ट सहित 2 पायलट की खोज में जुट जायेगी. उनके परिजन घटनास्थल पर ही मौजूद हैं.
गौरतलब है कि एयरक्राफ्ट में आदित्यपुर के ट्रेनी पायलट सुबोदीप दत्ता और पटना के रहने वाले कैप्टन जीत शत्रु आनंद मौजूद थे. कैप्टन जीत शत्रु आनंद ही सुबोदीप दत्ता को विमान उड़ाना सिखा रहे थे. बताया जाता है कि 30 वर्षीय कैप्टन जीत सत्रु आनंद महज 3 दिन पहले सोनारी स्थित अलकेमिस्ट एविएशन प्रा.लि. से जुड़े थे.
आपको बता दें कि जमशेदपुर के सोनारी स्थित एयरपोर्ट से 20 अगस्त की सुबह 2 सीटर ट्रेनिंग एयरक्राप्ट ने उड़ान भरी थी. दावा है कि उड़ान भरने के महज 20 मिनट बाद ही विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया.
यह विमान अलकेमिस्ट एविएशन प्रा.लि. का है. कंपनी का कहना है कि वह ट्रेनिंग के दौरान डीजीसीए के सभी मानकों को पूरा करती है. 2008 से ही पायलट प्रशिक्षण का काम करती है.