अब झारखंडवासी भी ग्लास ब्रिज पर स्काई वॉक का मजा ले सकते हैं. जी हां. बिहार के राजगीर में बने ग्लास ब्रिज की तर्ज पर ही राज्य के तीन पर्यटन स्थलों पर ग्लास ब्रिज जल्द बनाया जाएगा.
बता दें कि झारखंड सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास में लगी हुई है.
इस कंपनी को मिला ग्लास ब्रिज बनाने का जिम्मा
इसी कड़ी में सीएम के निर्देश पर दश्म, हुडरु फॉल और नेतरहाट के मंगोलिया प्वाइंट पर ग्लास ब्रिज बनाने का फैसला किया गया है. इसके लिए जमीन उपल्बध हो गई है.
पर्यटन विभाग ने राजगीर में ग्लास ब्रिज निर्माण करने वाली परामर्शी कंपनी से ही संपर्क किया है. परामर्शी को तीनों ही जगहों पर ग्लास ब्रिज का निर्माण करने के लिए योजना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है.
झारखंड में बनेगा देश का तीसरा ग्लास ब्रिज
मालूम हो कि पूरे देश में केवल दो ग्लास ब्रिज है. सिक्किम और राजगीर में.
सबसे पहले सिक्किम के पोलिंग के पर्यटकों को स्काई वॉक पर ले जाने के लिए ग्लास ब्रिज बनाया गया था.
उसके बाद बिहार के राजगीर में ग्लास ब्रिज बना, और तीसरी झारखंड में ग्लास ब्रिज बनने जा रहा है.