JSSC CGL परीक्षा की जांच को लेकर अब BJP ने कर दी CM हेमंत सोरेन से ये मांग !

, , , ,

|

Share:


RANCHI : एक ओर जेएसएससी आयोग कह रहा है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है, दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीजीएल में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए सीआईडी से करने को सौंप दी है.

लेकिन बीजेपी इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रही है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आयोग पर तंज करसे हुए कहा है कि जेएसएससी ने सीजीएल परीक्षा में अपने को क्लीन चिट देते हुए, जो प्रेस कांफ्रेंस की है उससे इसकी जांच प्रभावित हो सकती है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले ही सीजीएल परीक्षा की सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं. जेएसएससी का प्रेस कान्फ्रेंस सीधे तौर पर मुख्यमंत्री द्वारा सीआइडी जांच के आदेश को प्रभावित करने का मामला प्रतीत होता है.

आगे प्रतुल ने कहा यह हड़बड़ी पूरे मसले को और भी संदिग्ध बना देती है. ये सारे तथ्य जेएसएससी सीआइडी जांच के क्रम में संबंधित अधिकार को बताती तो बेहतर होता. प्रेस कान्फ्रेंस करके आयोग ने सीधे तौर पर पब्लिक ओपिनियन बनाने और जांच को प्रभावित करने की कोशिश की है.

प्रतुल ने कहा कि अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पहल करते हुए सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जेएसएससी के अधिकारियों को ईमेल से जो धमकियां मिली है, बहुत ही गंभीर मामला प्रतीत होता है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर जिन अधिकारियों को धमकी दी गई है उनको सरकार सुरक्षा भी मुहैया कराए.

Tags:

Latest Updates