बिहार में राजद विधानसभा चुनाव से पहले अपने संगठन में बदलाव कर रहा है. राजद के सांगठनिक बदलाव के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. इसके तहत शनिवार यानी 14 जून को राजद के प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन होगा.
प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन करेंगे मंगनी लाल मंडल
इस बीच पार्टी सूत्रों के हवाले से खबर है कि लालू यादव के पुराने साथी और हाल ही में जदयू से आरजेडी में शामिल हुए पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे. चुनावी प्रक्रिया की औपचारिकता पूरी होने के बाद नाम की घोषणा होगी.
मंगनी लाल का सियासी सफर
मंगनी लाल के सियासी सफर की बात करें तो वे झंझारपुर से सांसद रह चुके हैं. वर्ष 1986 से 2004 तक वे बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे. इस अवधि के दौरान वे राज्य कैबिनेट में मंत्री भी थे. 2004 से 2009 तक वे राज्यसभा के सदस्य थे. इससे पहले जब तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद की सदस्ता दिलाई थी, तब उन्होंने कहा था कि मैं अपने पुराने घर लौट आया हूं. लालू यादव हमारे नेता हैं, पुराने सहयोगी हैं. उन्होने कहा मैं 5 साल जेडीयू में था. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया, लेकिन मुझसे काम नहीं लिया गया. जेडीयू में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. उन्होंने कहा कि जेडीयू और बिहार को सिर्फ तीन आदमी चला रहे हैं.
इस दिन हो जाएगा फैसला
आपको बता दें राजद में सांगठनिक चुनाव चल रहा है. बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया जारी है. बिहार प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 21 जून और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 5 जुलाई को होना तय है.