अगर आप अपनी गाड़ी किसी घर के बाहर या व्यस्त सड़क पर पार्क करते हैं तो आप पर हो सकती है कार्रवाई. दरअसल, रांची के यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर अब रात में भी ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाने वाली है.
इसमें घरों के बाहर और सड़क पर गाड़ी लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि शहर की सड़कों को यातायात के लायक व सुगम बनाए रखने को लकेर रांची रेंज के आईजी अखिलेश झा ने मंगलवार को बैठक की.
एसपी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में चौक –चौराहों को जमामुक्त व फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त रखने को लेकर कई निर्देश दिए गए है अब प्रशासन एक्शन लेने के मुड में है.
अब शबर के व्यस्त व प्रमुख मार्ग पर गाड़ी खड़ा करने पर सख्त कार्रवाई होगी. दिन में केवल पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ अभियान भी चलेगा.
इसके लिए फुटपाथ पर पैदल यात्री के लिए जगह खाली रखी जाएगी. इसके अलावे किसी भी तरह का अतिक्रमण होगा तो भी हटा दिया जाएगा.