बिहार में 2025 के अंत में विधानसभआ का चुनाव होने वाला है. चुनाव को तैयारियां चल रही है. इसी बीच सीएम नीतीश के बेटे निशांत की जदयू में शामिल होने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि होली के बाद निशांत अपने पिता की पार्टी जदयू में शामिल हो सकते हैं.
हरनौत से लड़ सकते हैं चुनाव
रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम नीतीश की उम्र और कार्यकर्ताओं की मांग को देखते हुए निशांत कुमार को भी इस बार के विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा जा सकता है. संभावना है कि उन्हें उनके पिता नीतीश कुमार के विधानसभा क्षेत्र हरनौत से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. बता दें, सीएम नीतीश कुमार 1985 में पहली बार नालंदा के हरनौत से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. हालांकि, निशांत कुमार ने कई बार खुद कहा है कि वो राजनीति में नहीं आएंगे.