नीतीश कुमार ने जदयू प्रदेश को निर्देश देते हुए कहा कि सभी चिह्नित सीटों पर करें कार्यकर्ता सम्मेलन !

, ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की गतिविधियां भी तेज हो गई हैं, सभी अपने अपने स्तर से चुनावी की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जदयू ने भी चिह्नित सीटों पर तैयारियां तेज कर दी है.

बता दें कि जदयू इस बार एनडीए फोल्डर के साथ मिलकर ही चुनावी मैदान में उतरने वाली है. हालांकि इस पर अभी भी शीर्ष नेताओं के साथ बात चल रही है. वहीं कुछ दिन पहले भी झारखंड भाजपा चुनाव प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने भी कहा था कि इस बार विधानसभा का चुनाव भाजपा जदयू और आजसू के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी.

नीतिश कुमार ने दिया ये निर्देश

बहरहाल, मुद्दे पर आते है, जदयू ने झारखंड में एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही चिह्नित सीटों पर तैयारियां तेज कर दी है.

वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश जदयू को निर्देश दिया है कि चिह्नित सभी 12 सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कराया जाए.यही नहीं नीतीश कुमार ने एक महीने के भीतर सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित करने का निर्देश दिया है.

इन्हें मिली है जिम्मेदारी

बता दें कि ये विधानसभा की वैसी सीटें हैं, जिनपर प्रदेश जदयू ने चुनाव लड़ने का प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपा है. प्रदेश जदयू ने पहले चरण में छह विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का कार्यक्रम और तिथियां तय कर दी हैं. इतना ही नहीं इन सीटों पर जो नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं उन्हें ही विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है.

कब से शुरू हो रहा कार्यक्रम 

इन चिह्नित सीटों में कब सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है तो ये भी हम आपको बता देते हैं. कार्यक्रम के तहत झरिया विधानसभा क्षेत्र में यह सम्मेलन 19 सितंबर को पिंटू सिंह द्वारा आयोजित किया जाएगा.

इसी तरह, टुंडी विधानसभामें यह सम्मेलन 22 सितंबर को होगा, जिसकी जिम्मेदारी दीपनारायण सिंह को दी गई है. मांडू में, 24 सितंबर को सम्मेलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी दुष्यंत पटेल को दी गई है. दुष्यंत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो के बेटे हैं.

जबकि छतरपुर में पूर्व मंत्री सुधा चौधरी की अगुवाई में सम्मेलन 28 सितंबर को होगा. ठीक इसी तरह चतरा विधानसभा सीट में 29 सितंबर और मांडर सीट में 30 सितंबर को केदार भुइयां और बिगा मिंज द्वारा आयोजित किया जाएगा.

वहीं छह अन्य सीटों में से एक जमशेदपुर पूर्वी भी है, जहां दूसरे चरण में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार, यहां आयोजित होनेवाले सम्मेलन में नीतीश कुमार भी सम्मिलित हो सकते हैं.

Tags:

Latest Updates