नीतीश कुमार एक बार फिर अपने बयानों के कारण विवादो में घिरे, जानिए क्या कहा?

, , ,

|

Share:


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से महिलाओं से जुड़ा विवादित बयान दिया है.  सीएम नीतीश के इस बयान के बाद से विपक्षी पार्टियां उनपर हमलावर हो गई है.

CM नीतीश ने क्या कहा?

दरअसल, नीतीश कुमार तीसरे चरण के प्रगति यात्रा पर है. यात्रा के दौरान नीतीश कुमार बेगूसराय में जीविका दीदियों से मिले.

इसी दौरान उन्होंन महिलाओं से बातचीत करते हुए जीविका दीदियों से पूछा कि “पहले लड़कियां कपड़ा पहनती थी. अब देखिए कितना बढ़िया हो गया है.

सब कितना अच्छा पहन रही है. और बोलती कितना बढ़िया है.  पहले यह बात नहीं बोल पाती थी, अब कितना अच्छा हो गया है, सब कितना अच्छा हो गया है. कितना अच्छा लग रहा है”

सीएम महिलाओं के परिधान को लेकर बोलना चाहते थे. लेकिन कपड़ा बोलने के कारण पूरे बयान का अर्थ ही बदल गया और मामला उल्टा हो गया. हालांकि नीतीश के साथ मौजूद नेताओं ने जल्द ही संभाल लिया.

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बोला हमला

वहीं अब नीतीश कुमार के बयान पर राजद ने हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि पहले बिहार की बेटियां कपड़े ही नहीं, स्वाभिमान, स्वावलंबन और सम्मान भी पहनती थी नीतीश कुमार जी.

https://x.com/yadavtejashwi/status/1880527525673058569

आगे लिखा कि स्त्री परिधान वैज्ञानिक मत बनिए, आप सीएम है वॉमेन फैशन डिजानर नहीं, स्त्री परिधान विशेषज्ञ बनकर अपनी घटिया सोच का प्रदर्शन बंद कीजिए. ये बयान बिहार की आधी आबादी का सीधा अपमान है.

पहले भी CM दे चुके है विवादित बयान

गौरतलब है कि इससे पहले 5 जनवरी को सीएम अपने प्रगति यात्रा के दौरान विवादास्पद बयान दिया था,  उस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों से बातचीत में कहा था कि इन सबका चेहरा कितना बढ़िया दिख रहा है.

ऐसा चेहरा पहले किसी का देखते थे.  अब कितना बढ़िया बोलती है. इस पर भी तेजस्वी यादव ने तंज कसा था.

Tags:

Latest Updates