देशभर में आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर बिहार के गांधी मैदान में भी झण्डोतोलन हुआ. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तिरंगा फयराया. झण्डोतोलन से पहले आइपीएस भानु प्रताप सिंह ने उन्हें परेड की सलामी दी. मौके पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे. झण्डोतोलन के बाद गांधी मैदान में 20 कंपनियों की परेड निकाली गई.
वहीं 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम नीतीश ने राजधानी पटना के 1 अन्ने मार्ग स्थित सीएम हाउस में तिरंगा फहराया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा, “गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”