चुनाव से पहले नीतीश को लगा बड़ा झटका, इस नेता ने छोड़ी पार्टी

|

Share:


बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के नेताओं ने अपना दल बदलना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पूर्व सांसद व जदयू नेता मंगनी लाल मंडल ने पार्टी छोड़कर राजद का दामन थाम लिया है.

मंगनी लाल मंडल के राजद में शामिल होने के बाद जदयू नेताओं ने उनपर हमला बोलना शुरू कर दिया है. और कहा कि मंगली लाल अब कर्पूरी ठाकुर को अपमानित करने वालों की गोद में जाकर बैठ गए है.

जदयू नेता शीला मंडल ने कहा कि मंगनी लाल मंडल के जाने से जदयू पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनकी सक्रियता शून्य थी.

महज दावा करने से कर्पूरी ठाकुर का कोई दत्तक पुत्र नहीं हो जाता है. वहीं विधायक मीना कामत ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने मंगनी लाल मंडल को सम्मान दिया. लेकिन उन्होंने हमेशा उनके साथ छल किया.

Tags:

Latest Updates