NITISH KUMAR

नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

|

Share:


बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक आज बुलाई गई है. इस बैठक में जहां विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर विचार विमर्श के बाद स्वीकृति दी जाएगी. वहीं बिहार विधानमंडल के बजट सत्र और वित्तिय वर्ष 2025-26 के बजट पर प्रारुप के लिए स्वीकृति होने की होने की उम्मीद है.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार आज शाम चार बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है.  इससे  पहले मंत्रिमंडल की बैठक 10 जनवरी को हुई थी. तब बैठक में कुल 54 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी.

मीडिया रिपोर्टस की माने तो इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रारुप पेश किए जाने पर चर्चा होगी. इसके साथ ही विधानमंडल का सत्र कब से आहूत किया जाएगा इस पर भी चर्चा होगी.

इसके अलावे विभिन्न जिलों में प्रगाति यात्रा के दौरान सीएम ने जिन योजनाओं की घोषणा की है उन्हें स्वीकृति और आवश्यकता अनुसार राशि का आवंटन भी दिए जाने की संभावना है.

Tags:

Latest Updates