धनबाद के इस इलाके में NIA का छापा, छापेमारी में मिले विस्फोटक सामग्री

|

Share:


धनबाद में बुधवार सुबह NIA की टीम ने चिरकुंडा के लायकडीह निवासी अमरजीत शर्मा के आवास और कलियासोल प्रखंड के बोरियो गांव में स्थित गोदाम में छापेमारी कर रही है.

बंगाल में अवैध रूप से होता था विस्फोटक की बिक्री

इस छापेमारी में NIA ने भारी मात्रा में जिलेटिन एवं विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. साथ ही पता चला है कि गोदाम का मालिक अमरजीत बंगाल में अवैध रूप से विस्फोटक की बिक्री करता है.

मीडिया रिपोट्स के अनुसार, एनआईए की टीम ने अमरजीत के बड़े भाई संजय शर्मा को पकड़ कर उसे अमरजीत के गोदाम लाकर छापेमारी कर रही है.

यहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद की गई है. जिसकी गिनती टीम कर रही है. हालांकि, इस छापेमारी के संबंध में फिलहाल एनआईए की टीम कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

ग्रामीणों को नहीं थी खबर गोदाम में क्या होता था काम

जानकारी के मुताबिक अमरजीत अपने गोदाम में पूर्व में मुर्गा फार्म खुले हुए था. लगभग 5 साल पहले आंधी तूफान के दौरान एस्बेस्टस शीट उड़ गया था. उसके बाद से वह गोदाम में क्या काम करता था ग्रामीणों को इसकी कोई जानकारी नहीं है. वहींं एनआईए टीम की छापेमारी के बाद ग्रामीणों में हड़कंप है.

Tags:

Latest Updates