बिहार में बुधवार सुबह एनआईए ने दबिश दी है. यहां दो जिलों में एनआई टीम आतंकी कनेक्शन को खंगालने पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर और भोजपुर जिले के आरा में एनआई की रेड हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जाली नोट के अवैध कारोबार मामले आतंकी कनेक्शन खंगालने के लिए एनआईए की टीम बुधवार को भागलपुर पहुंची. यहां जाली नोट मामले में मुख्य अभियुक्त नजरे सद्दाम के इशाकचक बरहपुरा स्थित घर पर एनआईए की टीम छापेमारी कर परिवार वालों से पूछताछ कर रही है. रेड के दौरान मिले केश और मोबाइल को एनआईए ने जब्त कर लिया है.
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में नजरे सद्दाम सहित अन्य अभियुक्तों को मोतिहारी पुलिस ने नेपाल बॉर्डर के पास से भारी मात्रा में फर्जी नोट के साथ गिरफ्तार किया था. उस दौरान जांच में ये आशंका जताई गई थी की जाली नोट के अवैध कारोबार में शामिल अभियुक्चों का कनेक्शन आतंकवादियों के साथ हो सकता है.
बता दें कि अब पाकिस्तान से भी उसका कनेक्शन खंगाला जा रहा है. एनआईए की टीम को लोकल पुलिस की मदद मिली है.
बता दें कि नजरे सद्दाम फिलहाल जेल में बंद है.