खूंटी के इस इलाके में मिला नवजात शव, जांच में जुटी पुलिस

|

Share:


खूंटी जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जो इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली है.  यहां पुलिस को नवजात का शव मिला है. घटना तपकरा थना क्षेत्र का है.  फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मिली जानकारी के मुताबिक खूंटी के तोरपा प्रखंड के तपकरा थाना क्षेत्र के कोचा  करंज टोली में नवजात का शव पुलिस ने बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तपकरा से रनिया जाने वाले पथ पर एक नवजात लावारिस हालत में कपड़ों से लिपटा पड़ा हुआ है.

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकरक लावारिस नवजात की जांच की तो उसे मृत अवस्था में पाया. पुलिस ने नवजात शव को जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेज दिया है.

दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई

वहीं पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी नितीश कुमार गुप्ती ने बताया कि नवजात का जन्स महज कुछ घंटों पहले ही हुआ था.  एसआई रमजान उल हल ने बताया कि किस कारण से इस नवजात को इतने वीराने में छोड़ गया है इसकी जांच फिलहाल की जा रही है.

दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.  नवजात के शव मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद लोगों में कई तरह की चर्चा होने लगी है.

Tags:

Latest Updates