मंईयां सम्मान योजना पर आ गया नया अपडेट, लाभुकों के खाते में अब आएंगे दो किस्त के पैसे!

,

|

Share:


मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है. अपडेट ये कि अब लाभुक महिलाओं के खाते में योजना की बकाया राशी फरवरी महीने में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

फिलहाल महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग  के निर्देश पर जिलों में आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है.  इस दौरान लगातार गड़बड़ियां भी सामने आ रही है.

सभी जों में आवेदन के सत्यापन और आधार  से बैंक खाता जोड़ने की प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से लाभुकों को जनवरी की राशि नहीं मिल पाई है.  और अगर यह प्रक्रिया फरवरी में पूरी हो जाती है. तो योजना की लाभुक महिलाओं को एक साथ दो महीने की राशी दी जाएगी.

बैंक को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया मार्च तक 

बता दें कि मंईयां सम्मान योजना को लेकर जारी संकल्प के अनुसार लाभुक के बैंक खाता को आधार कार्ड से जोड़ने  की प्रक्रिया दिसंबर तक पूरा कर लेना था.  लेकिन यह प्रक्रिया अब तक पूरा नहीं हो पाया है. विभाग अब इस मार्च कर बढ़ाने की तैयारी कर रहा है.  मंईयां योजना के तहत बैंक खाता को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया जाएगा.

इसके लिए प्रस्ताव कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. इस दौरान जिलों में सत्यापन की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो जाएगी.  ऐसे में अब एक साथ दो महीने की राशी दी जाएगी. योजना के तहत लाभुक को दिसंबर तक की राशि दे दी गई है. कुछ जिलों में आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान राशि दी जाए या नहीं इस संबंध में भी दिशा निर्देश मांगा गया था.

योजना की राशि जिलों को आवंटन कर दिया गया

गौरतलब है कि योजना की राशि जिलों को आवंटन पूर्व मे कर दिया गया है.  ऐसे में अगर जिलास्तर पर आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने और आधार से बैंक खाता के जोड़ने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.  इसले लिए जिलास्तर पर तेजी से आवेदन के सत्यापन का काम चल रहा है.  जिलों में ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ कार्यालय व शहरी क्षेत्र में सीओ कार्यालय के स्तर से आवेदन जमा लेने व स्त्यापन की प्रक्रिया चल रही है.

Tags:

Latest Updates